CSAS Phase 2 Registration 2025 : CSAS Phase 2 के online Registration शुरू, यहाँ से करें Online Apply

CSAS Phase 2 Registration 2025 : नमस्कार दोस्तों, यदि आपने भी CUET UG 2025 Qualify किया है, और CSAS Phase 1 के लिए पहले से ही अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो उनके लिए बड़ी खबर है क्योंकि CSAS Phase 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यदि आप भी Dehli University UG 2025 के तहत अपना Admission लेना चाहते हैं तो 11 जुलाई 2025 से अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले। Dehli University UG Admission 2025 के लिए CSAS Phase 2 Registration की प्रक्रिया आज शुरू हो चुकी है। यह पूरा प्रोसेस admission.uod.ac.in की वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जा सकता है। इस चरण में भरे गए विकल्पो के आधार पर ही आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी के 69 College में उपलब्ध 71,000 सीटों पर एडमिशन मिल सकता है। इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह अपनी प्राथमिकता को सोच समझकर एक बार में ही भरे, क्योंकि फॉर्म सबमिट करने के बाद दोबारा एडिट करने की अनुमति नहीं मिलेगी।

इस बार DU UG Admission 2025 प्रक्रिया में कुछ नहीं बदलाव किए गए हैं, जिसमें से खास है Auto-Acceptance फीचर, जिससे यदि कोई छात्र समय पर सीट को एक्सेप्ट नहीं करता है, तो सिस्टम खुद-ब-खुद उसे सीट को स्वीकार कर लेता है।
इसके साथ ही, Simulated Rank जारी की जाएगी, जिससे छात्र यह जान सकें की उनके द्वारा चुनी गई प्राथमिकताओ के अनुसार उन्हें कौन सी सीट मिलने की संभावना है। आज के आर्टिकल में हम आपको यह CSAS Phase 2 Registration से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं, अतः आज के आर्टिकल को अंत तक पड़े ताकि आप कोई अपडेट को miss करें।

1. Dehli University UG 2025 में कितनी है सीटे?

दिल्ली यूनिवर्सिटी में Undergraduate Courses में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी अपना एडमिशन करवाना चाहता है, वह छात्र admission.uod.ac.in पर Log in करके अपने कोर्स और कॉलेज की प्राथमिकताओं को भर सकते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा, 69 कॉलेज में 71000 से अधिक UG Seats को Allot किया जा रहा है।

2. CSAS Phase 2 Registration / Simulated Rank Release Date

अब जब DU UG Admission 2025 के दूसरे Phase की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो छात्रों के लिए है यह जानना बहुत जरूरी है, कि कौन-कौन सी तारीख को पर क्या करना है। कॉलेज और कोर्स चुनने से लेकर DU UG Seat Allotment तक हर स्टेप के लिए यूनिवर्सिटी ने पूरा शेड्यूल जारी किया है। अगर आप चाहते हैं कि आपसे कोई गलती ना हो या कोई मौका ना छूटे तो इन Date को ध्यान रखना, और याद रखना बहुत जरूरी है। Dehli University UG Admission 2025 की आवश्यक तारीखे नीचे दी गई है:

Event  Date
Last Date to submit preferences 11 July, 2025
Simulated Rank Release 15 July, 2025
preferences Correction window 15-16 July, 2025
First Seat Allotment List 19 July, 2025

3. DU University का नया Auto-Acceptance Feature

इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया को और अधिक आसान बनाने के लिए एक नया फीचर जोड़ा है: Auto-Acceptance System. जिसके अंतर्गत अगर कोई भी उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी Allot की गई Seat को मैन्युअली Accept नहीं करता, तो सिस्टम उस सेट को खुद-ब-खुद एक्सेप्ट कर लेगा। यह फीचर इसलिए लाया गया है ताकि छात्र की सीट देरी या किसी भूल के कारण छूट न जाए, और DU UG की Seat Allotment की Process स्मूथ रहे।

4. CSAS Phase II 2025 Registration Process (Step-by-step Process)

जिन छात्रों ने CSAS Phase 1 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है, और अब वे Phase 2 में कॉलेज और कोर्स चुनने का मौका दिया गया है, वे नीचे दिए गए आसान स्टेप को फॉलो करके DU CSAS UG Phase 2 Admission 2025 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, जिसका डायरेक्ट लिंक आज के आर्टिकल में दिया गया है।
  • इसकी ऑफिशल वेबसाइट की होम पेज पर आपको CSAS UG Phase 2 Registration Link पर क्लिक करना है।
  • उसे लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको CUET/CSAS रजिस्ट्रेशन ID और Password से Login करना है।
  • अब आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना है और अपने पसंद के कॉलेज में कोर्स को चुनना है।
  • अंत में सभी जानकारी देने के बाद, एक बार अपने आवेदन फार्म को फिर से चेक कर ले और फिर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके इस फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन स्लिप मिलेगी आपको उसे क्लिप को डाउनलोड कर लेना है।
  • आपको उसे कंफर्मेशन स्लिप का किसी नजदीकी ई-मित्र जाकर उसका प्रिंट आउट में निकलवा लेना है, ताकि वह भविष्य में आपका काम आ सके।

निष्कर्ष :- दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपको CSAS Phase 2 Registration Process की जानकारी दी है। यदि आपने भी अपना CUET UG 2025 को क्वालीफाई कर लिया है तो रजिस्ट्रेशन आपके लिए बेहद जरूरी है। आप अपना रजिस्ट्रेशन हमारे द्वारा दिए गए डायरेक्ट लिंक से कर सकते हैं। और यदि आपको DU Admission 2025 से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट जरुर करें, हम आपके उसे सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। और उम्मीद करते हैं आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा, यदि आज का आर्टिकल आपके काम आया, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। धन्यवाद!

CSAS Phase 2 Registration Process Direct Link Apply Now

Leave a Comment