Lnmu part 3 Result 2025 : BA, BSc, B.Com का Result जल्द होगा जारी @lnmu.ac.in

Lnmu part 3 Result 2025: Lalit Narayan Mithila University (LNMU), दरभंगा के विद्यार्थी जो सत्र BA, BSc, B.Com की part 3 की परीक्षा में शामिल हुए थे और अब वे विद्यार्थी पर बेसब्री से Lnmu part 3 Result 2025 का इंतजार कर रहे हैं। उन विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है, कि अब उनके कॉपी जांच का कार्य पूरा हो चुका है, और Result तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यूनिवर्सिटी द्वारा द्वारा BA, BSc, B.Com part 3 की परीक्षाए, मार्च से अप्रैल 2025 के बीच में आयोजित करवायी गयी थी। और अंतिम वर्ष में परीक्षा में लगभग 2 लाख से छात्र उपस्थित हुए थे।

अभी उम्मीद की जा रही है की LMNU Final Year 2025 का रिजल्ट जुलाई महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक इसकी आधिकारिक वेबसाइट Inmu.ac.in पर जारी कर दिया जाएगा। यदि आप भी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के BA, BSc, B.Com के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि Lnmu part 3 का रिजल्ट जारी होते ही Inmu.ac.in in Part 3 Result 2025 Direct Link को Active कर दिया जाएगा जहां आप अपने Roll Number व Registration Number के माध्यम से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। यदि आप भी Lnmu part 3 Result 2025 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे Direct Link, Updated Notification, Download Process प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पड़े, ताकि आप एक भी अपडेट मिस ना कर पाए।

1. Lnmu part 3 Result 2025 Overview 

Name of the Article Lnmu part 3 Result 2025
Name of the University Lalit Narayan Mithila University (LNMU), Darbhanga
Exam Session 2022-25
Course & Stream BA, BSc, B.Com
Exam Date 20th March to 16 April 2025
Total Student Approx. 2 lakh,
LNMU Result Status Release Soon
How to Check & Download Online
Official Website http://Inmu.ac.in

2. Lnmu part 3 Result 2025 कब होगा जारी?

ऐसे विद्यार्थी, जो Lnmu part 3 Result 2025 का बेसब्री से इंतजार है। उनको बता दे की LMNU यूनिवर्सिटी के आंतरिक सूत्रों और छात्र संगठनों के प्रतिनिधि के अनुसार Lnmu part 3 Result 2025 को जुलाई में दूसरी या तीसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। यदि आप भी LMNU के BA, BSc या B.Com के स्टूडेंट है, जिन्होंने सत्र 2022-25 के तहत अपनी परीक्षा दी थी, वे Inmu.ac.in result 2025 की वेबसाइट को चेक करता रहे, वहां आपको इसके रिजल्ट से रिलेटेड ताजा अपडेट मिलते रहेंगे।

इस बार लगभग 2 लाख छात्रों ने lnmu Part 3 की परीक्षा दी थी, और जैसे ही Lnmu Final year Result 2025 की आधिकारिक घोषणा की जाएगी, वैसे ही lmnu की वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने लग जाएगा, इसीलिए स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वह अपना Roll Number और Registration Detail पहले से ही तैयार रखें, ताकि रिजल्ट आते ही आप किसी बिना किसी परेशानी के अपनी Lnmu part 3 Result 2025 Check & Download कर सकते हैं।

3. Lnmu part 3 Marksheet Mention Details

BA, BSc, B.Com का Final Result होने के बाद, विद्यार्थियों अपनी मार्कशीट को ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। आपको इस मार्कशीट में परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दिखाई जाएगी, जो आगे की पढ़ाई या नौकरी के लिए आवश्यक होती है, यह जानकारिया निम्नलिखित होगी:

  • छात्र का पूरा नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • कोर्स और स्ट्रीम (BA, BSc, B.Com)
  • विषयवार मार्क्स
  • कुल प्राप्तांक
  • रिजल्ट की स्थिति (pass/fail)
  • डिवीजन (1st, 2nd or 3rd)

4. Lnmu part 3 Result 2022-25 Check & Download (Step-by-Step Guide)

Direct link to Download Lnmu part 3 Result 2022-25: अब बात कर लेते हैं कि विद्यार्थी अपना रिजल्ट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? विद्यार्थी अपना रिजल्ट घर बैठे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। LNMU रिजल्ट डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक आज की आर्टिकल में दी गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद आप नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको Inmu.ac.in की वेबसाइट पर जाना है।
  • इसकी वेबसाइट के होम पेज पर आपको Lnmu part 3 Result 2025 Tittle Section मिलेगा।
  • आपको उसे पर क्लिक करना है, अब आपके सामने आपके तीनों कोर्स आ जाएंगे (BA, BSc, B.Com)
  • आपको अपने कोर्स पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना Roll Number डालना है और नीचे Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद आपको आपकी कंप्यूटर या फोन की स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा।
  • आपको इस रिजल्ट को डाउनलोड कर लेना है, और किसी पास के ई-मित्र जाकर इसका प्रिंटआउट निकलवा लेना है।
  • इस तरह आप घर बैठे आसानी से Lnmu part 3 का रिजल्ट 2025 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष :- आज के आर्टिकल में हमने आपको Lnmu part 3 Result 2022-25 से संबंधित सभी जानकारी देने का प्रयास किया है। Lalit Narayan Mithila University (LNMU), Darbhanga द्वारा Session 2022-25 के लिए आयोजित BA, BSc, B.Com के Final Year का Result जल्द जारी किया जाएगा। और इस रिजल्ट से जरूरी अपडेट के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखें। रिजल्ट जुलाई के दूसरे तीसरे सप्ताह में जारी हो जाएगा।

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी उपयोगी लगी होगी, यदि यह जानकारी आपको उपयोगी लगी तो इस जानकारी को अपने सहपाठीयों के साथ शेयर करना ना भूले। और इसके अलावा यदि आपके मन में Lnmu part 3 Result 2022-25 से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें बेझिझक कमेंट जरुर करें, हम आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। धन्यवाद!

Lnmu part 3 Result 2025 Direct Link  Download Now

Leave a Comment