NHPC Apprentice Recruitment 2025 : सभी Graduate, Diploma और ITI Degree holder के लिए सुनहरा मौका | यहाँ से करें अपना आवेदन

NHPC Apprentice Recruitment 2025 : यदि आपने भी ग्रेजुएट, डिप्लोमा या फिर ITI किया है, और आप इन्हीं क्षेत्रो में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो अब आपके लिए एक सुनहरा मौका है। क्योंकि National Hydroelectric Power Corporation (NHPC) ने NHPC Apprentice Recruitment 2025 का official Notification जारी कर दिया हैं, जिसके अंतर्गत नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन के विभिन्न Apprentice के पदों पर भर्ती ली जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार Apprentice के कुल 361 पदों भर्तियां ली जाएगी। तो यदि आप भी NHPC Apprentice Recruitment 2025 के लिए योग्य हैं, और अपना आवेदन करना चाहते हैं, तो इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते हैं।

NHPC द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार NHPC Apprentice Recruitment 2025 का Official Notification 09 जुलाई 2025 को जारी कर दिया गया था। जिसके अंतर्गत इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 11 जुलाई 2025 से लेकर 11 अगस्त 2025 तक कर सकता है। यह भर्ती खासकर उम्मीदवारों के लिए है जो Technical और Non-Technical दोनों ही फील्ड से आते हैं जैसे- इंजीनियरिंग, ITI, B.com, MBA, Law, सोशल वर्क, प्रकारिता, नर्सिंग, फार्मेसी, हॉस्पिटैलिटी, पत्रकारिता आदि। यदि आप भी इस वैकेंसी को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहते, तो आज का आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको NHPC Apprentice भर्ती 2025 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे- Application Last Date, Educational Qualification, age Limit, Salary और Online Apply कैसे करें? आदि से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं। अतः हमारे साथ अंत तक बने रहिए, ताकि आप कोई भी जरूरी जानकारी को मिस ना कर दें।

1. NHPC Apprentice Recruitment 2025 : Overview

Name of the Article NHPC Apprentice Recruitment 2025 (For Graduate, Diplomic & ITI)
Recruitment Organization National Hydroelectric Power Corporation (NHPC)
Name Of the Post Apprentice
Total Vacancy 361 Posts
Trades Graduate, Diploma & ITI Degree
Apply Start 11 July 2025
Last Day to Apply online 11 August 2025
Salary Mention Below
Application Mode Online
Official Website www.nhpcindia.com
Article type Vacancy

2. NHPC Apprentice Recruitment 2025 Important Dates

NHPC Apprentice के लिए nhpc apprentice notification 2025 09 जुलाई 2025  को जारी कर दिया गया था। इसके अलावा इच्छुक अभ्यर्थी 11 जुलाई 2025 से अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 रखी गई है। अतः उम्मीदवार 11 अगस्त 2025 से पहले अपने आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर ले, ताकि आप किसी भी प्रकार के सुविधा से बच सके। इसके अलावा NHPC Apprentice 2025 की Selection Process के तहत जल्द ही merit List और Document Verification की तारीख के भी NHPC द्वारा बताई जाएगी।

3. NHPC Apprentice Recruitment 2025 Vacancy Detail / Total Post

National Hydroelectric Power Corporation (NHPC) द्वारा Apprentice के विभिन्न पदों पर भर्ती का Notification जारी हैं। 2025 में इसके 361 वैकेंसी पर उम्मीदवारों की भर्ती ली जाएगी। Graduate, Diploma और ITI Degree धारक तीनों के लिए अलग-अलग वैकेंसी निर्धारित की गई है, जो की निम्नलिखित हैं:

Trades Total Vacancy 
Graduate 128
Diploma 60
 ITI 173
Total  361 

4. NHPC Apprentice Recruitment 2025 Educational Qualification

यदि आप भी NHPC Apprentice भर्ती के लिए अपना आवेदन कर रहे हैं, तो आपको इसकी शैक्षणिक योग्यता का भी ध्यान रखना होगा। यह शैक्षणिक योग्यता Graduate, Diploma और ITI Degree धारको के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है:

  • Graduate Apprentice : सबसे पहले बात कर लेते हैं जो विद्यार्थी ग्रेजुएट/स्नातक है। इन अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से ग्रेजुएशन (B.E., B.Tech.,B.com., B.sc.B.A. Hindi/english) की डिग्री होनी चाहिए।
  • Diplomic Apprenrice : डिप्लोमा धारको के पास AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा जैसे (Engineering, Nursing Hotel Management Pharmacy) होना अनिवार्य हैं।
  • ITI Apprentice : और अंत में, ITI Apprentice के आवेदन के लिए आवेदक के पास NCVT/SCVT से मान्यता संबंधित ट्रेड में ITI Certificate होना अनिवार्य हैं।

5. NHPC Apprentice Recruitment 2025 Age Limit

अब बात कर लेते हैं NHPC अप्रेंटिस की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु कितनी होनी चाहिए? इस भर्ती के आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है, और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। यदि आपकी आयु 18 से 30 वर्ष है तो आप इस भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। और उसके अलावा आरक्षण वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

6. NHPC Job Salary Detail

NHPC Apprentice Recruitment 2025 के तहत उम्मीदवारों को उनके पद के सबसे सैलरी मिलेगी, जो की निम्नलिखित है:-

Trades Salary (Monthly)
Graduate 15,000/-
Diploma 13,000/-
 ITI 12,000

7. NHPC Apprentice Recruitment 2025 Selection Process

अब बात कर लेते हैं कि NHPC Apprentice Vacancy 2025 के तहत अभ्यर्थियों का चयन कैसे किया जाएगा? या उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया कैसी होगी, तो आपको बता दे इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होंगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन केवल उनकी शैक्षणिक योग्यता पर ही किया जाएगा। जिसके अंतर्गत

  • उम्मीदवारों को मेरिट के हिसाब से शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। यानी कि उम्मीदवारों के प्राप्त प्रतिशत के हिसाब से प्रारंभिक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
  • जिन विद्यार्थियों का चयन मेरिट लिस्ट में हो जाता है, फिर उनके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाता है।
  • अंत में, उम्मीदवारों का फिटनेस टेस्ट लिया जाता है। जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों को अपना मेडिकल टेस्ट करवाना होता है। और इन आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

8. NHPC Apprentice Recruitment 2025 Important Document

इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। बिना में डॉक्यूमेंट के आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अंतिम तिथि निकल जाने से पहले ही इन डॉक्यूमेंट को संभाल कर रखें। यह डॉक्यूमेंट निम्नलिखित है:

  • NATS/NAPS Registration Form
  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • शैक्षणिक डिग्री या सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर

9. NHPC Apprentice Recruitment 2025 Application Process

अब बात कर लेते हैं NHPC Apprentice Recruitment 2025 के सबसे अहम Point की, की NHPC Apprentice 2025 के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना काफी सरल है। आप घर बैठे कुछ ही सेकंड में अपना आवेदन कर लेंगे। हमारे द्वारा NHPC Apprentice Recruitment 2025 की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है, जिसे आप फॉलो करके आसानी से अपना आवेदन कर पाएंगे:

How to Apply Online For NHPC Apprentice Recruitment 2025

  • इस भर्ती के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना हैं। आपके पास जो Qualification हैं, आपको उसी के हिसाब से नीचे दिए गए पोर्टल पर सबसे पहले रजिस्टर करना है:
  • ITI ट्रेड्स : apprenticeshipindia.gov.in
  • Graduate / Diploma / Degree : nats.education.gov.in
  • इन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक अकाउंट बनाना है।
  • उसे अकाउंट में आपसे आपकी Basic Information पूछी जाएगी आपको पूछे जाने वाले सभी जानकारी बता देनी है।
  • उसके बाद आपसे आपके Educational Qualification से संबंधित कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे जिन्हें आपको अपलोड करना है।
  • और अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेना है।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपको NHPC की ऑफिशल वेबसाइट (www.nhpcindia.com) पर जाकर अपना आवेदन करना है।
  • जिसके लिए आपको सबसे पहले उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है, वहां आपको ऊपर Menu में Career का Section मिलेगा, आपको उस Section में जाना है।
  • वहाँ आपको “Engagement of Apprentice” पर क्लिक करना हैं।
  • फिर आपको “Apply Now” के ऊपर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक Online Form खुलेगा, आपको उसे ध्यान से भरना हैं।
  • फिर आपको अपने Documents स्कैन करके अपलोड करने हैं।सब कुछ ठीक से चेक करने के बाद आपको अंत में Submit बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको Final Confirmation Page का Print निकाल लेना हैं।
  • इस तरह आप NHPC Apprentice Recruitment 2025 के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

10. निष्कर्ष: आज का आर्टिकल उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो Graduate, Diploma और ITI Degree धारक हैं, और वे अभ्यर्थी इसी Filed में ही सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। NHPC Apprentice Recruitment 2025 इन विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा मौका है, अपना करियर बनाने का। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के केवल शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा। और इसके अलावा आप हमारे दिए Direct link से अपना आवेदन कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपके मन में NHPC Apprentice Recruitment 2025 से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें बेझिझक कमेंट जरुर करें। हमारे द्वारा आपको सवालों का ज़वाब देनी की पूरी कोशिश की जाएगी। और यदि आपको आज का आर्टिकल थोड़ा भी उपयोग लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। धन्यवाद!

11. NHPC Apprentice Recruitment 2025 : Important Links

NPHC Graduate, Diploma Online Form https://nats.education.gov.in/
NPHC ITI Online Form https://www.apprenticeshipindia.gov.in/
Official Website https://www.nhpcindia.com/

Leave a Comment